भोरंज/हमीरपुर:जिला के भोरंज में आवारा पशुओं और बंदरों ने किसानों के चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन के समक्ष आवाज उठाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रमेश डोगरा ने प्रशासन की लापरवाही पर किसानों को हो रहे नुकसान पर नाराजगी जाहिर की है.
डॉ. रमेश डोगरा ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लोग बढ़ते आवारा पशुओं और बंदरों के कहर से परेशान हैं, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष उठाकर हल करवाया जाएगा. इसके लिये गांव-गांव जाकर समस्याओं को एकत्रित किया जा रहा है.
बस सेवा बहाली पर एचआरटीसी का आभार
राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने हिमाचल पथ परिवहन निगम सरकाघाट डिपो की बस सरकाघाट से हमीरपुर वाया बस्सी, भ्याड़, ताल व डिडवीं टिक्कर को दोबारा शुरू करने पर विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है.