हमीरपुर: हिमाचल परिवहन मजदूर संघ हमीरपुर इकाई की बैठक कर्मशाला मंदिर हमीरपुर में आयोजित की गई. संघ ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि श्रम कानूनों के तहत सभी कर्मचारियों को हर महीने का वेतन सात तारीख से पहले मिले.
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ इकाई हमीरपुर के अध्यक्ष नटरंजन ने कहा कि श्रम कानूनों के तहत समस्त कर्मचारियों को हर महीने का वेतन सात तारीख से पहले दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड काल में जून माह के बाद चालक-परिचालक के सप्ताहिक अवकाश को रद्द किया जा रहा है. ये सरासर कर्मचारियों के साथ अन्याय है. यही नहीं जिन कर्मचारियों की कोविड की वजह से पदोन्नति रोकी गई है उन्हें तुरंत पदोन्नित किया जाए.