हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्ण राज्यत्व दिवस: जिला मुख्यालय व उपमंडल मुख्यालयों में मनाया गया कार्यक्रम - हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस

देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था. साल के पहले महीने की 25 तारीख को उस दौरान अंबर से हिम के फाहे बरस रहे थे. पूर्ण राज्यत्व दिव के मौके पर हमीरपुर जिला मुख्यलय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Statehood day celebration in hamirpur.
हमीरपुर में पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह.

By

Published : Jan 25, 2021, 5:11 PM IST

हमीरपुर: जिला स्तरीय पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह जिला मुख्यालय एवं सभी उपमंडल मुख्यालयों में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हमीरपुर स्थित बचत भवन में सुबह 10 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक मौजूद रहीं. उनके साथ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुल चन्द्र, अतिरिक्त उपायुक्त एवं एसडीएम हमीरपुर सहित कई लोग मौजूद रहे.

उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश पुरान राजयत्व दिवस की सवर्णिम जयंती मना रहा है. इस मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका सीधा लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय के बचत भवन में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर भी अब अपने 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. 1 सितम्बर 2021 को जिला हमीरपुर के 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे. उपायुक्त ने सभी जिलावासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी.

हमीरपुर में पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह.

कार्यक्रम के लिए मुख्यालयों में लगाई गई एलईडी स्क्रीन

बता दें कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जिला मुख्यालय एवं सभी उपमंडल मुख्यालयों में एलईडी स्क्रीन स्थापित की गई थी, जिसके माध्यम से शिमला में हो रहे राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह स्वर्णिम हिमाचल का सीधा प्रसारण भी सुबह 11 बजे से दिखाया गया. इस दौरान पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के बाद हिमाचल प्रदेश एवं हमीरपुर जिला में आए बदलाव व प्रगति पर भी परिचर्चा की गई. आयोजन के दौरान कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों की भी अनुपालना की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं 28 रियासतों के राजाओं की चली

ये भी पढ़ें:पूर्ण राज्यत्व दिवस: राष्ट्रपति, केंद्रीय गृह मंत्री, जेपी नड्डा और सीएम जयराम समेत कांग्रेसी नेताओं ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details