भोरंज/हमीरपुर:छत्तीसगढ़ में हुई 38वीं सीनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 27 राज्यों की टीम में पहले आठ स्थान पर अपनी जगह पक्की कर ली. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिक्किम की टीम को 20 के मुकाबले 13 अंक से पराजित कर देश की बेस्ट आठ टीम में अपनी जगह बनाई. इससे हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.
पढ़ेंःपूर्व सीएम धूमल और उनकी पत्नी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज
टॉप 8 में हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, कर्नाटका, राजस्थान, तेलेंगाना, उत्तर प्रदेश व पंजाब राज्य की टीमें बेस्ट आठ में रही हैं. हिमाचल प्रदेश की टीम का बेस्ट आठ टीम के पहुंचने के लिये सिक्किम राज्य की टीम के साथ कांटेदार मुकाबला हुआ. इसमें हिमाचल प्रदेश विजय रहा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में नेटबॉल खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.