हमीरपुर:वीरभूमि हमीरपुर में वॉर मेमोरियल पार्क बनाने की कवायद सिरे चढ़ेगी या नहीं यह जल्द तय होगा. पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर ने जुलाई महीने में हमीरपुर जिले के दौरे के दौरान यह घोषणा की थी. वॉर मेमोरियल पार्क बनाने के लिए 67 लाख रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर के पास 13 लाख 67 हजार रुपये की पहली किस्त भी पहुंच गई है.
प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर में सत्ता परिवर्तन हुआ था, जिसके चलते अब विभाग ने मौजूदा सरकार से इस बजट को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर करने की अनुमति मांगी है. हमीरपुर शहर के साथ लगते शहीद मृदुल पार्क में यह वॉर मेमोरियल बनाया जाना है. ऐसे में सरकार से अनुमति मिलते ही यहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि हमीरपुर मुख्यालय में स्थित शहीद मृदुल पार्क में प्रस्तावित इस शहीद स्मारक के निर्माण के लिए पिछली सरकार ने 13 लाख 67 हजार की पहली किस्त जारी की थी. वर्षों बाद शहीद स्मारक को सही जगह मिल पाई और यही नहीं सरकार ने इसके निर्माण के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी. जल्द ही पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय इस पहली किस्त को जिला प्रशासन को सौंपेगा और प्रशासन की ओर से निर्माण प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. इस वॉर मेमोरियल पार्क में हमीरपुर जिला के सभी शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया है.
पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बताया कि वॉर मेमोरियल पार्क बनाने के लिए 67 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. फिलहाल, हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय हमीरपुर को 13 लाख 67 हजार रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि इसकी प्रोजेक्ट स्पोर्ट बनाकर सरकार को भेज दी गई थी. अगर सरकार से अनुमति मिलती है तो यह पैसा लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जिसके बाद इसका कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढे़ं:जीरो एडमिशन वाले 200 स्कूल बंद करेगी हिमाचल सरकार, 18 कॉलेज भी होंगे बंद, चुनावी साल में खुले थे स्कूल