हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPTU ने बढ़ाई दाखिले की तारीख, इस दिन तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन - hamirpur latest news

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) ने नए शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है. वहीं, 22 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

ऑनलाइन
ऑनलाइन

By

Published : Jul 19, 2021, 5:18 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) ने नए शैक्षणिक सत्र में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है. तकनीकी विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बताया बीटेक ¼ Direct Entry & Lateral Entry ½, बी फार्मेसी ¼ Direct Entry & Lateral Entry ½, बी फार्मेसी (आयुर्वेद), बी आर्क, बीबीए, बीसीए, बीएससी (एचएमसीटी/बीएचएमसीटी), एमबीए, एमबीए (टीएंडएचएम), एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी, एमएससी (भौतिक विज्ञान), एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) पीजी डिप्लोमा इन योग (दोनों सत्र) विषयों में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. तकनीकी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

वहीं, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने बताया कि 22 जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं को ऑनलाइन माध्यम से करवाने की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में दो ई-मेल आईडी और एक व्हाट्सएप्प नंबर दें, ताकि प्रश्न पत्र भेजने और उतरपुत्तिका वापस लेने में आसानी हो. बता दें कि तकनीकी विश्वविद्यालय अंतिम सत्र के अलावा स्नातक कक्षाओं के सभी सत्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कर रहा है.

तकनीकी विश्वविद्यालय पहली बार ऑनलाइन माध्यम से सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों की संबद्धता निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी ही है. विश्वविद्यालय ने वर्ष 2021-22के लिए प्रदेश के 48 सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन माध्यम की संबद्धता निरीक्षण कर नई पहल शुरू की. अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) प्रो. कुलभूषण चंदेल ने बताया कि विश्व बैंक की सहयोग से स्थापित ईआरपी (उद्यम संसाधन योजना) के माध्यम से संबंधता निरीक्षण के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल तैयार किया गया था, जो कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), फॉर्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया (Pharmacy Council of India) (पीसीआई) और विश्वविद्यालय अनुदान (यूजीसी) के निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाया था.

जिसके तहत सरकारी और निजी इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजमेंट के शिक्षण संस्थानों की रिकॉर्ड समय के अंदर ऑनलाइन संबद्धता निरीक्षण किया गया. ऑनलाइन संबद्धता निरीक्षण के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया था, जिसमें तकनीकी विश्वविद्यालय के अलावा बाहरी विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया था. विश्वविद्यालय ने संबद्धता निरीक्षण प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से कर इतिहास रचा है. अब 22 जुलाई को संबद्धता बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, खड्ड में बहती नजर आई कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details