हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: अणु सिंथेटिक मैदान में राज्य स्तरीय पैरा गेम्स प्रतियोगिता का आगाज, 11 जिलों के खिलाड़ी ले रहे भाग - हिमाचल प्रदेश पैरा गेम्स

हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड में शनिवार को राज्य स्तरीय पैरा गेम्स प्रतियोगिता का शुभारंभ (Himachal Pradesh Para Games competition) हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में दौड़ शॉट पुट जैवलिन सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा.

राज्य स्तरीय पैरा गेम्स प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय पैरा गेम्स प्रतियोगिता

By

Published : Jan 14, 2023, 4:07 PM IST

हमीरपुर:राज्य स्तरीय सातवीं हिमाचल प्रदेश पैरा गेम्स का शुभारंभ (Himachal Pradesh Para Games competition) शनिवार को हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड (Anu Synthetic Ground in Hamirpur) में हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में दौड़ शॉट पुट जैवलिन सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने किया और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देने का आह्वान भी किया.

इस अवसर पर आशीष शर्मा ने हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा ओपीएस लागू करने पर भी सरकार का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर आयोजकों को विधायक आशीष शर्मा ने 20 हजार की सहयोग राशि भी देने की घोषणा की. हमीरपुर के अणु सिंथेटिक ग्राउंड में आयोजित सातवीं राज्यसरीय हिमाचल प्रदेश पैरा गेम्स में हिमाचल प्रदेश के 11 विभिन्न जिलों के ढाई सौ दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया जाएगा. शुभारंभ अवसर पर दिव्यांगों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी भी दी. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम भी रोशन किया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जो भी सुविधा उन्हें चाहिए उसे पूरा करने के लिए वे निजी स्तर पर भी काम करेंगे और जो मुद्दे राज्य सरकार से उठाने होंगे उन्हें भी सही मंच पर उठाएंगे.

उन्होंने खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान भी किया. प्रदेश सरकार के द्वारा कर्मचारियों को ओपीएस बहाल करने के मुद्दे पर विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने ओपीएस का समर्थन किया था.

ये भी पढे़ं:व्यवस्था परिवर्तन नहीं, लोगों पर महंगाई का भार डाल रही सुक्खू सरकार: दीपराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details