हमीरपुर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने वीरवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित घर में मुलाकात की. हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिलने पहुंचे.
इस दौरान सतपाल सत्ती ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को शॉल और टोपी देखकर सम्मानित भी किया. करीब 1 घंटे तक दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात चली इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.