हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के निदेशक मंडल की बैठक (Himachal Pradesh Ex Servicemen Corporation meeting) बुधवार को निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूर्व सैनिकों के कल्याण, आर्थिक उत्थान और सुरक्षा व अन्य सेवाओं में कार्यरत कर्मियों और निगम के कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए. बैठक के दौरान अध्यक्ष ने सर्वप्रथम निगम की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी और पिछली बैठक के मदों पर लिए गए निर्णयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की.
इसके बाद निदेशक मंडल की 120वीं बैठक के मदों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने कहा कि निगम ने एनएचपीसी के साथ पांच वर्ष के लिए एमओयू हस्ताक्षरित किया है, जिसके तहत पांच वर्ष तक निगम के माध्यम से सुरक्षा सेवाएं जारी रखी जाएंगी. उन्होंने कहा कि निगम ने जिस प्रकार ट्रक कॉन्ट्रैक्टर की सुविधा के लिए डिमांड मैनेजर ऐप लॉन्च किया था, उसी प्रकार पूर्व सैनिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा सेवाओं में ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए अगस्त 2021 में अपनी वेबसाइट पर एक लिंक रजिस्ट्रेशन डॉट एचपी एक्स सर्विसमैन डॉट ओआरजी https://registration.hpexservicemen.org दिया है.
इसके माध्यम से इस डाटा बैंक में 9,500 पूर्व सैनिकों ने विभिन्न संस्थाओं, केंद्र एवं राज्य सरकार के उपक्रमों में सुरक्षा एवं अन्य सेवाओं के लिए अपना पंजीकरण करवाया है. अध्यक्ष ने बताया कि निगम में दिसंबर 2021 तक 3,254 पूर्व सैनिक अपना ट्रक लगाने के लिए प्रतीक्षा सूची में पंजीकृत हैं. ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं अन्य उपक्रमों के सहयोग से सुरक्षा कर्मचारियों की संख्या को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए निगम लगातार प्रयासरत है.