हमीरपुर: भंग हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक प्रकरण में 13वीं एफआईआर दर्ज की गई है. विजिलेंस जांच में जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) 903 का पेपर लीक होने की पुष्टि हुई है. मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया गया है. दिसंबर 2021 में आयोजित इस परीक्षा में 41 हजार के लगभग ने भाग लिया था. 21 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था.
लिखित परीक्षा में 842 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे जिन्हें टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था. अब पेपर लीक की पुष्टि होने से पेपर लीक प्रकरण में एक और एफआईआर दर्ज हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार विजिलेंस एक के बाद एक तीसरी एफआईआर दर्ज कर चुकी है. संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में नामजद किए गए मुख्य आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. एसपी विजिलेंस राहुल नाथ का कहना है कि जूनियर आफिस असिस्टेंट (आईटी) 903में एफ आई आर दर्ज की गई है इस मामले में कुल 5 आरोपियों को नामजद किया गया है.