हमीरपुर: हाल ही में भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में एक बार फिर सरकार ने ओएसडी तैनाती की अधिसूचना जारी की है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के रजिस्ट्रार अनुपम कुमार को अतिरिक्त कार्यभार देते हुए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ओएसडी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर तैनात किया गया है. ओएसडी लगाए गए अफसर अब कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में चल रही विजिलेंस की जांच को आगे बढ़ाने में प्रशासनिक तौर पर रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने की भूमिका निभाएंगे.
ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी अनुपम कुमार को डीडीओ पावर भी दी गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले ही कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग किए जाने का ऐलान किया था. गत वर्ष दिसंबर माह में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत आयोजित की जा रही पोस्ट कोड 965 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की प्रश्न पत्र लीक का मामला सामने आया था. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंग को कांग्रेस के प्रदेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया था और बाद में जांच में व्यापक स्तर पर भर्तियों में धांधली सामने आने पर आयोग को भंग किया गया. आयोग को भंग किए जाने के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से यह पहली नियुक्ति की गई है.