हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने शनिवार को बसंत रिजॉर्ट हमीरपुर में पेंशनर डे मनाया. इस दौरान प्रदेश भर से सेवानिवृत्त कर्मचारी हमीरपुर पहुंचे हुए थे. यहां पहुंच कर उन्होंने पेंशनरों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी मंथन किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि हर साल सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन डे मनाया करेंगे. अब हर वर्ष पेंशनर डे पर प्रदेश भर के सेवानिवृत्त कर्मचारी एकत्रित हुआ करेंगे.(Himachal Electricity Board Pensioners).
बता दें कि बसंत रिजॉर्ट में आयोजित हुए इस समारोह में हिमाचल प्रदेश से दो हजार के लगभग सेवानिवृत्त कर्मचारी पहुंचे थे. बिजली बोर्ड के पेंशनरों ने इन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श किया. समारोह के दौरान सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने पर भी चिंता जाहिर की (Free Electricity in Himachal) गई. कहा गया कि सरकार ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए कहा है तो ऐसे में बिजली बोर्ड का काम काफी प्रभावित होगा.