हमीरपुर:हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने शनिवार को क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में नादौन क्षेत्र में आरोपी मास्टरमाइंड के घर पर छापेमारी की. मामले में गठित एसआईटी और स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी के घर से पुलिस टीम ने कई देशों के करेंसी बरामद किए. बता दें, पुलिस से रिटायर मास्टरमाइंड सुनील कुमार को पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों जीरकपुर में गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों जीरकपुर से मास्टरमाइंड सुनील कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं, मामले में मास्टरमाइंड के घर नादौन में आज सुबह पुलिस और एसआईटी ने दबिश दी. इस दौरान टीम ने उसके घर की गहन छानबीन की है. तलाशी के दौरान 5 डायरी, कुछ सिक्के सहित डॉलर नोट, दिरहम करेंसी के तीन नोट और थाईलैंड करेंसी के 5 नोट बरामद हुए. इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. बता दें कि बीते 4 सितंबर को पंजाब पुलिस ने जीरकपुर में दबिश देकर सुनील, उसके साथी अश्वनी और एक अन्य युवक सैम को हिरासत में लिया था. इन तीनों से पूछताछ में पता चला कि ठगी के तार हिमाचल से भी जुड़े हैं.
दरअसल, पंजाब में सुरक्षा एजेंसी की प्रारंभिक जांच में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के तार सीधे तौर पर टेरर फंडिंग से जुड़ रहे हैं. इसके बाद एजेंसियां सर्तक हो गई. यह भी पता चला है कि इससे पूर्व मंडी जिले के ठगी का शिकार हुए कुछ लोगों ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मिलकर उन्हें स्थिति की जानकारी दी थी. जिसके बाद अठावले ने यह मामला डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के ध्यान में लाया. इसके बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
बता दें कि 2019 से चल रहे इस मामले के शिकार कई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, नेता और अन्य लोग हुए हैं. नादौन क्षेत्र में भी लोगों के करोड़ों रुपये डूबने की आशंका है. शनिवार को इस मामले में पुलिस की छापेमारी के बाद मामले से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. हमीरपुर जिला में हजारों लोगों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हुए इस फ्रॉड में लाखों रुपये इन्वेस्ट किया हुआ है और कई लोगों की इन्वेस्टमेंट भी करवाई है.
ये भी पढ़ें-Himachal Crypto Currency Fraud: हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 18 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम देने वाले 3 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, गुजरात में छिपे थे शातिर