हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम का घेराव करने से नहीं करेंगे गुरेज, जल्द मांगों को पूरा करे सरकार : दमन बाजवा - छात्रों के प्रति सरकार का रवैया निंदनीय

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की हड़ताल को अब यूथ कांग्रेस के बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी दमन बाजवा हमीरपुर पहुंची. उन्होंने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है और निर्णय को नहीं बदला जाता तो मुख्यमंत्री का घेराव करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा.

photo
फोटो

By

Published : Jul 3, 2021, 6:20 PM IST

हमीरपुर:यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई (Youth Congress and NSUI) की हड़ताल को अब युकां के बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है. हर जिला में कांग्रेसी नेता पहुंचकर एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को समर्थन दे रहे हैं. इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (Himachal Pradesh Youth Congress) की प्रभारी दमन बाजवा हमीरपुर पहुंची. उन्होंने जिला मुख्यालय तथा उपमंडल मुख्यालय पर भूख हड़ताल (Hunger Strike) पर बैठे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया.

छात्रों के प्रति सरकार का रवैया निंदनीय

यूथ कांग्रेस के प्रभारी दमन बाजवा ने कहा कि प्रदेश सरकार का रवैया वर्तमान में युवाओं और छात्रों के प्रति बिल्कुल सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोगों में इतनी समझ ही नहीं है कि वह छात्र हितों में की जा रही बातों को समझ सके. उन्होंने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि यदि जल्द ही सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है और निर्णय को नहीं बदला जाता तो मुख्यमंत्री का घेराव करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा.

वीडियो

ऑनलाइन एग्जाम करवाए सरकार

गौरतलब है कि प्रदेश के हर जिला में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ हड़ताल पर हैं. कार्यकर्ता द्वारा ऑफलाइन एग्जाम के बजाय ऑनलाइन एग्जाम करवाने की मांग उठाई जा रही है. बता दें कि इस आंदोलन को यूथ कांग्रेस के बड़े नेताओं का साथ मिलने लगा है. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की तरफ से जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

ये भी पढ़ें-देखें वीडियो: मंडी शहर में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच खूनी झड़प

ABOUT THE AUTHOR

...view details