हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना-हमीरपुर की झूठी रेल लाइन पर दौड़ाया था जुमलों का इंजन, अब मांग रहे जन आशीर्वाद: अभिषेक राणा - himachal congress social media president

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने हमीरपुर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की भोली जनता को ऊना रेलवे लाइन बनाने के झूठे सपने दिखाए. इस जुमले को और मजबूत करने के लिए अनुराग ने कहा कि रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है लेकिन एक आरटीआई द्वारा खुलासा हुआ है कि अभी तक रेल लाइन का सर्वे नहीं हुआ है.

himachal congress social media president
कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष

By

Published : Aug 30, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 3:38 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक समय पर जोर शोर से चुनाव प्रचार किया और वादों की झड़ी लगा दी. उसके बाद सत्ता में आकर अनुराग हिमाचल प्रदेश की जनता और अपने वादों को भूल गए. जिन परियोजनाओं का जिक्र किया था वह शुरू तक नहीं हो पाईं, ऐसा कहना है कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा का. हमीरपुर के सर्किट हाउस में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने यह बयान दिया है.

अभिषेक राणा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की भोली जनता को ऊना रेलवे लाइन बनाने के झूठे सपने दिखाए. इस जुमले को और मजबूत करने के लिए अनुराग ने कहा कि रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है और 2016 में उस समय के रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर ट्वीट भी किया गया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है. 3,000 करोड़ रुपए की लागत से मात्र 5 वर्ष में यह रेलवे लाइन तैयार हो जाएगी. इस रेल परियोजना के लिए करोड़ों रुपए आए, लेकिन एक आरटीआई द्वारा खुलासा हुआ है कि अभी तक रेल लाइन का सर्वे नहीं हुआ है.

वीडियो.

अभिषेक राणा ने कहा कि हिमाचल की जनता केंद्रीय मंत्री से पूछती है कि अगर सर्वे हुआ ही नहीं तो रेल लाइन के लिए आए पैसे कहां पर खर्च हुए. अभिषेक राणा ने कहा कि आखिर भोली जनता के खून पसीने की कमाई कौन खा गया. ऊना हमीरपुर रेलवे लाइन के ख्वाब पूरे नहीं हुए और ऊपर से केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना के लिए 1 हजार रुपए केंद्र से पास करवा कर हिमाचल प्रदेश की जनता का मजाक उड़ाया. रेल लाइन तो दूर की बात है इन पैसों से तो रेल की झंडी भी नहीं खरीदी जा सकती.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि लाखों करोड़ों रुपए इस परियोजना के लिए आए और सर्वे पूरा होने का झूठ बोला गया जोकि रेलवे विभाग ने पकड़ा. चुनाव के समय किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ और अब जब चुनाव नजदीक हैं तो केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा से फिर जनता को मूर्ख बनाने निकले हैं और पिछले वर्षों में भी इन्होंने प्रदेश को ठगने का काम किया है.

अभिषेक राणा ने कहा यह वो लोग हैं जिन्होंने खुद को हिमाचल का बेटा, देव भूमि का बेटा, आपका अपना जैसे शब्द इस्तेमाल करके जनता की भावनाओं के साथ खेला और चुनाव जीते. बाद में न केवल जनता के खून पसीने की कमाई का गबन किया बल्कि सारे सपने भी तोड़े. आज ऐसे नेताओं का बहिष्कार कल की आने वाली पीढ़ियों के विकास की नींव बनेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 24 सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में हड़ताल, सीटू ने सरकार को दी ये चेतावनी

Last Updated : Aug 30, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details