हमीरपुर:नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनकी भाषा में अगर जवाब दिया तो वह असहज हो जाएंगे. हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बुधवार को यह बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस नेता ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें जयराम ठाकुर ने यह वर्तमान कांग्रेस सरकार को यार सरकार की संज्ञा दी थी.
जवाब में हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी शालीनता से बाहर ना जाएं. पूर्व की भाजपा सरकार और जयराम ठाकुर के कार्यकाल के विषय में कई बातें कही जा सकती हैं. कांग्रेस पार्टी का यह स्तर नहीं है और नेता प्रतिपक्ष से भी यही उम्मीद की जाती है कि वह स्तर हीन बयानबाजी ना करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार पराजय का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में भी संभावित पराजय से भयभीत है और उसी घबराहट के चलते भाजपा नेता आनन फानन में सरकार एवं मुख्यमंत्री की निराधार आलोचना करने में लगे हैं.