हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को उनकी भाषा में जवाब दिया तो हो जाएंगे असहज: प्रेम कौशल - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें जयराम ठाकुर ने यह वर्तमान कांग्रेस सरकार को यार सरकार की संज्ञा दी थी. जवाब में हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी शालीनता से बाहर ना जाएं. (Prem Kaushal on jairam thakur)

Prem Kaushal on jairam thakur
हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल

By

Published : Mar 1, 2023, 4:51 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल

हमीरपुर:नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को उनकी भाषा में अगर जवाब दिया तो वह असहज हो जाएंगे. हिमाचल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बुधवार को यह बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस नेता ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें जयराम ठाकुर ने यह वर्तमान कांग्रेस सरकार को यार सरकार की संज्ञा दी थी.

जवाब में हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी शालीनता से बाहर ना जाएं. पूर्व की भाजपा सरकार और जयराम ठाकुर के कार्यकाल के विषय में कई बातें कही जा सकती हैं. कांग्रेस पार्टी का यह स्तर नहीं है और नेता प्रतिपक्ष से भी यही उम्मीद की जाती है कि वह स्तर हीन बयानबाजी ना करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार पराजय का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में भी संभावित पराजय से भयभीत है और उसी घबराहट के चलते भाजपा नेता आनन फानन में सरकार एवं मुख्यमंत्री की निराधार आलोचना करने में लगे हैं.

कौशल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा तय ऐजेंडे के ऊपर मजबूती से कार्य कर रही है और जहां तक व्यवस्था परिवर्तन का प्रश्न है तो इस नेरेटिव को बीजेपी नेता नहीं समझ पाएंगे, क्योंकि भाजपा ताम झाम की राजनीति करने वाले नेताओं का समूह है जबकि मुख्यमंत्री सादगी, सरलता एवं सहजता से कार्य करने में विश्वास करते हैं. पूर्व सरकार ने गैरजरूरी तरीके से प्रदेश की आर्थिक स्थिति को नज़रअंदाज़ करते हुए अधिकारियों और नेताओं को सुरक्षा उपल्ब्ध करवाने का कार्य किया, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अपने सुरक्षा अमले में कटौती कर एक मिसाल पेश करने का साहस दिखाया.

ये भी पढ़ें-पुलवामा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए पवन कुमार का पार्थिव शरीर कल पहुंचेगा रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details