हमीरपुर:कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और जनविरोधी फैसलों को कांग्रेस ने तानाशाही करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि सररकार की हालत दिहाड़ीदार मजदूर की तरह हो गई है. सरकार के फैसले जनता के प्रति सरकार की निर्ममतापूर्ण और तानाशाही पूर्वक कार्यप्रणाली का आभास कराते है. कौशल ने कहा कि प्रदेश में अधिक जनसंख्या निर्धन, लोअर मिडिल तथा मध्यम वर्ग की हैं. सरकार महामारी से जूझते इन वर्गों को प्रताड़ित करने में लगी हैं. उन्होने कहा कि सरकार के आए दिन लिए जा रहे निर्णर्यो से आम जनता पर महंगाई का बोझ पड़ेगा.
प्रेम कौशल ने कहा कि सार्वजनिक बस सेवा आरंम्भ करने की स्थिति में जिस प्रकार बस किराया बढ़ाने की बात सरकार ने कही. कांग्रेस पार्टी उसका कड़े शब्दों में विरोध करती है. उन्होंने सरकार की हालत पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार एक दिहाड़ीदार मजदूर रोज कमा कर अपने परिवार का पालन करता है. उसी प्रकार प्रदेश सरकार की हालत भी बिल्कुल वैसी हो गई है. वर्तमान सरकार की सोच में आकस्मिक आने वाली किसी महामारी अथवा आपदा का मुकाबला करने के लिए न कोई योजना थी न धन का प्रावधान.
कोरोना संकट के बीच हिमाचल में सियासत तेज, कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार पर साधा निशाना - हिमाचल प्रदेश सरकार न्यूज
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार की हालत दिहाड़ीदार मजदूर की तरह हो गई है. रोज कमाओ और रोज खाओ.
सरकार पर निशाना