हमीरपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गृह जिला हमीरपुर को अपने कार्यकाल के पहले बजट में बड़ी सौगातें दी हैं. गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन विधानसभा क्षेत्र के लिए सीएम ने कई बड़े तोहफे दिए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह ने अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि, नादौन में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक बसों के लिए ई बस डिपो स्थापित किया जाएगा. अपना पहला बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यह एलान किया है. उन्होंने कहा कि, नादौन के साथ ही राजधानी शिमला में चरणबद्ध तरीके से ई बस डिपो में बदला जाएगा.
ई बस डिपो को स्थापित करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नर्सिंग स्कूल स्थापित करने की भी बजट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी शुरू करने और हमीरपुर मेडिकल में न्यूक्लियर मेडिकल विभाग स्थापित करने का ऐलान किया गया है. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर उपचार के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान खुलेगा. इसके लिए प्रथम चरण में 50 करोड़ का प्रावधान करने का सीएम ने ऐलान किया है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर सहित सभी मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीन लगाने की घोषणा की गई है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए घोषणा की है, लेकिन सीएम की घोषणा से पूर्व ही की डिपो के निर्माण के लिए प्रशासन और संबंधित विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. नादौन में इसके लिए एचआरटीसी निगम ने 24 कनाल भूमि का चयन कर लिया है. इस डिपो में सिर्फ इलेक्ट्रिक बसों का कार्य किया जाएगा. बजट सत्र में घोषणा से पूर्व ही इस बस डिपो के निर्माण के लिए 24 कनाल भूमि में इलेक्ट्रिक डिपो बनेगा अन्य विभागों से डिपो के लिए बनाने के लिए एनओसी एचआरटीसी को मिल चुकी है. डिपो बनाने के लिए प्रस्ताव फाइनेंस सचिव के पास भेज दिया गया है.