हमीरपुर: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में मंगलवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के बाद किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा. प्रदर्शन भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष अर्जन सिंह राणा भी उपस्थित रहे.
भाजपा किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राकेश शर्मा बबली का कहना है कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के समर्थन में गांधी चौक पर प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया है. उन्होंने कहा कि देश को खोखला कर रहे ड्रग माफिया के खिलाफ हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने आवाज बुलंद की है और प्रदेश का हर युवा महिला और किसान हिमाचल की बेटी के समर्थन में हैं.
बता दें कि इससे पहले भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर प्रदर्शन किया था और कई संगठनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला भी जलाया था. हालांकि अब कंगना रनौत मुंबई से मनाली लौट आई हैं लेकिन उनके समर्थन में लगातार लोग सड़कों पर उतर रहे हैं इसी कड़ी में किसान मोर्चा ने भी महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते हुए प्रदर्शन किया है और राष्ट्रपति से सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल के हर जिले में चाहिए 'धौलाधार क्लीनर्स' जैसी सोच, देखें कैसे शुरू हुई इनकी कहानी