हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Assembly Elections 2022: धूमल-अनुराग के जिले से चुनावी शंखनाद करेंगे कांग्रेसी दिग्गज प्रतिभा, सुक्खू और अग्निहोत्री - Leader of Opposition Mukesh Agnihotri

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में 12 जुलाई को हमीरपुर जिले से कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच से चुनावी शंखनाद करेंगे. ऐसे में कांग्रेस के इन तीनों की सियासी दिग्गजों पर समर्थकों के साथ ही विरोधियों की निगाहें टिकी होंगी.

Congress rally in Hamirpur on 12th July.
12 जुलाई को हमीरपुर में कांग्रेस की रैली.

By

Published : Jul 11, 2022, 5:11 PM IST

हमीरपुर: विधानसभा चुनावों के रण से महज तीन पहले हमीरपुर में 12 जुलाई को प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस सियासी धुरंदरों की मौजूदगी में चुनावी शंखनाद करेगी. प्रदेश कांग्रेस संगठन में हुए बड़े फेरबदल के बाद पहली दफा कांग्रेस के सियासी दिग्गज हमीरपुर जिला में एक मंच पर एकत्र होंगे. बेशक वर्तमान जिला में पांच में से तीन विस क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं. बावजूद इसके कांग्रेस हाईकमान भाजपा के गढ़ माने जाने वाला हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जिले में मजबूत सियासी किलेबंदी करने के मूड में है.

यह सियासी किलेबंदी कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव के वक्त हमीरपुर जिला को विशेष अधिमान देकर भी पुख्ता की है. संगठन में बड़े बदलाव के बाद पहली दफा जिला मुख्यालय हमीरपुर में कांग्रेस के तीन दिग्गज प्रदेश प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं टिकट आवंटन कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू एक मंच पर होंगी. कांग्रेस के इन तीनों की सियासी दिग्गजों पर समर्थकों के साथ ही विरोधियों की निगाहें टिकी होंगी.

कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चैके से मुख्य बाजार होते हुए टाउन हाॅल तक पहुंचेगे. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुआई में यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह मुख्यालय हमीरपुर में पहली दफा किसी बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. संगठन की कमान मिलने के बाद उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षत्र में तो रोड़ शो किया था, लेकिन जिला मुख्यालय में उनका यह पहला बड़ा राजनीतिक आयोजन होगा जिसमें जिलाभर के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की तरफ से इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

टिकट आवंटन और सामूहिक नेतृत्व के दावों पर नजर: टाउन हाॅल में प्रस्तावित इस बड़े आयोजन के साथ ही राजनीतिक जानकारों की नजरें इस सम्मेलन में गृह जिला होने के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) पर रहेंगी. सुक्खू और उनके समर्थक इस सम्मेलन में किस भूमिका और मूड में होंगे यह भी बेहद महत्वपूर्ण होगा.

सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का राग अलाप रहे कांग्रेसी नेताओं की आपसी तालमेल और समर्थकों को दिए जाने वाले संदेश धरातल पर कितने सार्थक और सच हैं यह भी सम्मेलन से काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों से प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के टिकट आवंटन के पैमाने पर दिए गए बयान भी संगठन में खूब चर्चा में रहे थे. ऐसे में एक मंच पर तीनों की मौजूदगी में सियासी टकराव को संगठन से जुड़े लोग और राजनीतिक जानकार जरूर परखेंगे.

समर्थकों का रहेगा बोलबाला, तय होगी चुनावी दशा और दिशा: कांग्रेस के इस कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला ही बल्कि प्रदेशभर में कांग्रेस की आगामी चुनावों (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर दशा और दिशा भी स्पष्ट हो जाएंगी. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं के पास एक तरफ कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देने का मौका होगा तो वहीं चुनौती भी होगी कि क्या वह समर्थकों के जरिये हर दफा हमारा मुख्यमंत्री कैसा के नारों के बवाल को संभाल पाएंगे अथवा नहीं.

यदि एक बार फिर सम्मेलन में प्रदेश का नेता कैसा हो और मुख्यमंत्री कौन हो के नारे लगे तो सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने के इन दिग्गजों के दावों की पोलपट्टी खुल जाएगी. इस सम्मेलन में मुख्यरूप से अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहप्रभारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी गुरकीरत सिंह कोटली नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri ), सुखविंद्र सिंह सुक्खू कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:इन 26 कांग्रेस नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी, जिला और विधानसभा के बनाए गए प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details