हमीरपुर: विधानसभा चुनावों के रण से महज तीन पहले हमीरपुर में 12 जुलाई को प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस सियासी धुरंदरों की मौजूदगी में चुनावी शंखनाद करेगी. प्रदेश कांग्रेस संगठन में हुए बड़े फेरबदल के बाद पहली दफा कांग्रेस के सियासी दिग्गज हमीरपुर जिला में एक मंच पर एकत्र होंगे. बेशक वर्तमान जिला में पांच में से तीन विस क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक हैं. बावजूद इसके कांग्रेस हाईकमान भाजपा के गढ़ माने जाने वाला हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के जिले में मजबूत सियासी किलेबंदी करने के मूड में है.
यह सियासी किलेबंदी कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव के वक्त हमीरपुर जिला को विशेष अधिमान देकर भी पुख्ता की है. संगठन में बड़े बदलाव के बाद पहली दफा जिला मुख्यालय हमीरपुर में कांग्रेस के तीन दिग्गज प्रदेश प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री व हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष एवं टिकट आवंटन कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू एक मंच पर होंगी. कांग्रेस के इन तीनों की सियासी दिग्गजों पर समर्थकों के साथ ही विरोधियों की निगाहें टिकी होंगी.
कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी नेता सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चैके से मुख्य बाजार होते हुए टाउन हाॅल तक पहुंचेगे. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुआई में यह सम्मेलन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वह मुख्यालय हमीरपुर में पहली दफा किसी बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. संगठन की कमान मिलने के बाद उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षत्र में तो रोड़ शो किया था, लेकिन जिला मुख्यालय में उनका यह पहला बड़ा राजनीतिक आयोजन होगा जिसमें जिलाभर के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की तरफ से इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है.
टिकट आवंटन और सामूहिक नेतृत्व के दावों पर नजर: टाउन हाॅल में प्रस्तावित इस बड़े आयोजन के साथ ही राजनीतिक जानकारों की नजरें इस सम्मेलन में गृह जिला होने के चलते हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) पर रहेंगी. सुक्खू और उनके समर्थक इस सम्मेलन में किस भूमिका और मूड में होंगे यह भी बेहद महत्वपूर्ण होगा.