हमीरपुर: जिला में चिट्टा तस्करी के हाई प्रोफाइल केस में धरे गए भाजपा नेता के बेटे और उसके साथी को सदर थाना हमीरपुर में पुलिस रिमांड के दौरान मटर पनीर की दावत देने की बाजार में खूब चर्चा हो रही है. मटर-पनीर की दावत की बात सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की जांच करने की बात कही है.
बता दें कि पिछले दिनों एक निजी होटल से बीजेपी नेता के बेटे और उसके साथी को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आरोपियों को अदालत ने पहले पुलिस रिमांड पर भेजा और उसके बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद आरोपियों को अदालत ने एक बार फिर जब पुलिस रिमांड में भेजा तो चर्चाओं का दौर गर्म हो गया कि सदर थाना में आरोपियों को मटर पनीर की दावत जा रही है. फिलहाल आरोपी 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं.