हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज: तरक्वाड़ी में मिला मृत बगुला, कुछ दिन पहले मिले थे 2 मृत कौवे - हिमाचल प्रदेश न्यूज

उपमंडल भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी गांव में बुधवार की सुबह तरक्वाड़ी में एक बगुला मृत मिला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इस जगह से थोड़ी दूरी पर बस्सी में दो कौए मृत मिले थे. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.

Heron found dead in Tarkwadi, तरक्वाड़ी में मृत मिला बगुला
फोटो.

By

Published : Jan 27, 2021, 7:37 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी में बुधवार सुबह एक बगुला मरा मिला है. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.

उपमंडल भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी गांव में बुधवार की सुबह तरक्वाड़ी में एक बगुला मृत मिला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इस जगह से थोड़ी दूरी पर बस्सी में दो कौए मृत मिले थे. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.

'मृत बगुले को दफना दिया गया'

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कालिया ने बताया कि मृत बगुले को दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक से अधिक पक्षी एक साथ मरे होते तो उनका सैम्पल जांच के लिए भेजना था. जब तक पांच पक्षी के इक्ठ्ठे मरने की पुष्टि नहीं होती तब तक सैंपल जांच के लिए नहीं भेजते हैं.

ये भी पढ़ें-मनाली: हामटा में इस दिन होंगे राष्ट्रीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिता के लिए ट्रायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details