भोरंज/हमीरपुर: भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी में बुधवार सुबह एक बगुला मरा मिला है. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग कर्मचारी और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया.
उपमंडल भोरंज क्षेत्र के तरक्वाड़ी गांव में बुधवार की सुबह तरक्वाड़ी में एक बगुला मृत मिला है. गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही इस जगह से थोड़ी दूरी पर बस्सी में दो कौए मृत मिले थे. इससे ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृत बगुले को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है.