हमीरपुर:जिला हमीरपुर के भोरंज में पुलिस ने एक व्यक्ति से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान रविवार को देर रात गश्त के दौरान नशे की ये खेप बरामद की है. पुलिस आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश करेगी.
मामले में पुलिस आरोपी का ट्रैक रिकॉर्ड खंगाल रही है. इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी आरोपी इस तरह के मामलों में संलिप्त था अथवा नहीं. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि रविवार देर रात गश्त के दौरान भोरंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वयक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उक्त व्यक्ति से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है.