हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Cloud burst: खैरी में बादल फटने से 5 घरों में घुसा पानी, धौलासिद्ध परियोजना की 6 मशीनें बही, भारी नुकसान

हमीरपुर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. जिले में भारी बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, खैरी में बादल फटने से कई घरों में जल भराव हो गया है. जबकि धौलासिद्ध परियोजना की 6 मशीनें सैलाब में बह गई. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 25, 2023, 9:48 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:54 PM IST

हमीरपुर:शुरुआती बारिश में ही हमीरपुर जिला में भारी नुकसान देखने को मिला है. जिले केसुजानपुर उपमंडल के गांव खैरी में बादल फटने से 5 घरों में पानी भर गया. इसके अलावा पंचायत भवन और पशु गो अभ्यारण में भी भारी जलभराव हुआ है. राहत की बात यह है कि यहां पर जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लाखों के संपत्ति का नुकसान हो गया.

खैरी में बादल फटने से 5 घरों में घुसा पानी

जिले में भारी बारिश के चलते धौलासिद्ध परियोजना के कार्य में लगी 6 मशीनें पानी में बह गई. जिससे ठेकेदार को 25 लाख के करीब का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही हमीरपुर जिला में मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत बोर्ड को एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

धौलासिद्ध परियोजना की 6 मशीनें बही

इस भारी बारिश में सरकारी संपत्ति के साथ ही निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. एक दर्जन से अधिक गौशाला और कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा निर्माणाधीन मंडी पठानकोट एनएच के चलते टौनीदवी में कई मकानों के आंगन में जन्म हुआ है. धौलासिद्ध परियोजना में सबसे अधिक नुकसान देखने को मिला है.

बारिश से हमीरपुर जिला में भारी नुकसान
ये भी पढ़ें:Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां

पुलिस को दी शिकायत में इंदिरा कंपनी के मालिक अजय कुमार ने बताया कि उसकी करीब 25 लाख की 6 मशीनें पानी में बह गई हैं. अजय ने बताया धौलासिद्ध परियोजना में उन्होंने पानी निकालने वाली 6 मशीनें लगा रखी थी, लेकिन बरसात के कारण वहां इतना पानी आया कि अपने साथ मशीनें बहा ले गई.

हमीरपुर में कई घरों में आया मलबा

ज्वाली क्षेत्र निवासी अजय कुमार ने बताया कि पानी इतनी तेजी से आया कि मशीनों के साथ कार्य कर रहे मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई. एक मजदूर तो बाल-बाल बचा. प्रोजेक्ट के कार्य में लगी ऋत्विक कंपनी से उनकी कंपनी को यह कार्य मिला है. शिकायत मिलने पर एएसआई यशपाल और कपिल अत्री ने मौका पर मुआयना किया. इस संबंध में थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Beas River Alert in Mandi: चेतावनी! ब्यास नदी का बढ़ा जलस्तर, भूलकर भी इस समय न जाएं Beas River के किनारे

बारिश के कारण पिछले 2 दिनों में हमीरपुर जिला में लोक निर्माण विभाग को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. दर्जनों सड़कें बारिश के कारण बाधित है, जिनको बहाल करने का कार्य जारी है. विभाग को अब तक 70 लाख का नुकसान हो चुका है. वहीं, जल शक्ति विभाग की एक दर्जन के लगभग पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई है. जिससे जल शक्ति विभाग को 50 लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा विद्युत बोर्ड को भी 5 लाख का नुकसान हुआ है.

बारिश से हमीरपुर जिले में कई रास्ते बंद

डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने कहा कि बारिश के वजह से हमीरपुर जिला में काफी नुकसान हुआ है. अधिकतर सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा पेयजल योजनाएं भी एक बार फिर बहाल कर दी गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Flood in Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बारिश का कहर, मौहल खड्ड में बाढ़ आने से बहीं गाड़ियां

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details