हमीरपुर: कोरोना कर्फ्यू में ढील के बाद बाजारों में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. हमीरपुर के मुख्य बाजार में मंगलवार को भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ी. सरकार की तरफ से 2 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई हैं.
इस निर्धारित समय में बाजारों में खूब भीड़ उमड़ रही है. जिला मुख्यालय हमीरपुर के बाजार में पुलिस की कुछ हद तक गश्त देखने को मिल रही है, लेकिन प्रशासन की सख्ती यहां पर कम ही नजर आ रही है, जिस वजह से ना तो दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है और ना ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है. जिला मुख्यालय के अलावा अन्य छोटे-बड़े बाजारों में भी निर्धारित समय अवधि में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही है.