हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की मांगी 73 लाख डोज, जल्द मिलेंगी 1 लाख खुराक - corona virus situation

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार से कुल 73 लाख डोज की मांग की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस काम को जल्द से जल्द पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व से कोरोना पर जीत हासिल की जाएगी.

health minister rajiv sehjal
फोटो.

By

Published : May 11, 2021, 7:12 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन के 73 लाख डोज की मांग की है. जल्द ही प्रदेश सरकार को केंद्र की तरफ से एक लाख से अधिक डोज दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार से कुल 73 लाख डोज की मांग की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस काम को जल्द से जल्द पूरा जाएगा. इस दौरान उन्होंने कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आने के बाद कोई विशेष नीति बनाने के सवाल पर कहा कि स्थिति को देखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा.

वीडियो

कोरोना पर जल्द पा लिया जाएगा नियंत्रण

राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव ने दावा किया कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व से कोरोना पर जीत हासिल की जाएगी.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांगड़ा में ली कोरोना हालातों की जानकारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details