हमीरपुर: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन के 73 लाख डोज की मांग की है. जल्द ही प्रदेश सरकार को केंद्र की तरफ से एक लाख से अधिक डोज दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हमीरपुर दौरे के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह जानकारी दी है.
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार से कुल 73 लाख डोज की मांग की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस काम को जल्द से जल्द पूरा जाएगा. इस दौरान उन्होंने कांगड़ा जिला में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आने के बाद कोई विशेष नीति बनाने के सवाल पर कहा कि स्थिति को देखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा.