हमीरपुर: यह कलियुग का ही प्रभाव है. भगवान ने यह जीवन दिया है तो बेहतर कार्य करने चाहिए. हिमाचल में पत्र बम पर मचे बवाल पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने यह प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं. लोगों को चाहिए कि वह बेहतर सोच के साथ बेहतर कार्य करें. हिमाचल में आई आपदा को भी उन्होंने मानव जाति का लालच करार दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि यह इंसानों का लालच ही है कि पृथ्वी पर उसकी क्षमता से ज्यादा बोझ डाला जा रहा है. शिमला में बेतहाशा निर्माण किया गया है. लालच की वजह से ही इस तरह की आपदाएं सामने आ रही हैं. देवभूमि में देव संस्कृति में विश्वास करते हुए ही रहना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए. आपदा की घड़ी में विपक्ष के नुकसान के आंकड़ों पर सवाल उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह समय लोगों को राहत देने का है. आपदा के दौर में हर कोई नुकसान को देख रहा है. इसमें आंकड़ों पर सवाल अथवा बयानबाजी की कोई जगह नहीं है. यदि कोई इस तरह के बयान दे रहा है तो उन्हें भी समझाने की जरूरत है.