हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों का लालच बना आपदा की वजह, धरती पर क्षमता से ज्यादा बोझ डाला: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल - स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का हमीरपुर दौरा

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने प्रतिक्रिया दी है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा मानव जाति का लालच है और पृथ्वी पर उसकी क्षमता से ज्यादा बोझ डाला जा रहा है.

Dhaniram Shandil On Himachal Disaster
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 6:17 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल

हमीरपुर: यह कलियुग का ही प्रभाव है. भगवान ने यह जीवन दिया है तो बेहतर कार्य करने चाहिए. हिमाचल में पत्र बम पर मचे बवाल पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने यह प्रतिक्रिया दी है. हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं. लोगों को चाहिए कि वह बेहतर सोच के साथ बेहतर कार्य करें. हिमाचल में आई आपदा को भी उन्होंने मानव जाति का लालच करार दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि यह इंसानों का लालच ही है कि पृथ्वी पर उसकी क्षमता से ज्यादा बोझ डाला जा रहा है. शिमला में बेतहाशा निर्माण किया गया है. लालच की वजह से ही इस तरह की आपदाएं सामने आ रही हैं. देवभूमि में देव संस्कृति में विश्वास करते हुए ही रहना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए. आपदा की घड़ी में विपक्ष के नुकसान के आंकड़ों पर सवाल उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह समय लोगों को राहत देने का है. आपदा के दौर में हर कोई नुकसान को देख रहा है. इसमें आंकड़ों पर सवाल अथवा बयानबाजी की कोई जगह नहीं है. यदि कोई इस तरह के बयान दे रहा है तो उन्हें भी समझाने की जरूरत है.

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के अंतिम दिन उन्होंने कैहडरू, चौकी कनकरी, मनसाई एवं अन्य प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और हर संभव पर मदद का आश्वासन दिया. प्रभावितों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी.

ये भी पढे़ं-Himachal Monsoon: हिमाचल में इस बार मानसून ने मचाई ज्यादा तबाही, पिछले 5 सालों के कुल नुकसान से 1873 करोड़ अधिक संपत्ति बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details