हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत...अंतिम संस्कार के समय लेने पड़े ब्लड सैंपल - corona cases in hamirpur

भोरंज उपमंडल के पट्टा के जगदीश चंद(64) को दिल का दौरा पड़ने पर परिजन उक्त व्यक्ति को भोटा स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. यहां व्यक्ति की मौत हो गई. भोरंज अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृत व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया है और मृतक के अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई.

dead person sample for covid
कोविड के लिए मृत व्यक्ति का नमूना

By

Published : Apr 27, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 10:43 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल में पट्टा क्षेत्र के एक व्यक्ति का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वहीं, शक के आधार पर मृत व्यक्ति का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भोरंज अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल के पट्टा के जगदीश चंद(64) को दिल का दौरा पड़ने पर परिजन उक्त व्यक्ति को भोटा स्थित सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. यहां व्यक्ति की मौत हो गई. परिजन व्यक्ति की लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए.

वहीं, किसी ग्रामीण ने भोरंज पुलिस को व्यक्ति की मौत कोरोना से होने की सूचना दी. इस पर भोरंज पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद भोरंज अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई.

उधर, इस बारे में भोरंज बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर परिजनों को अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई है.

मृत व्यक्ति के सैंपल के लिए भरा गया फॉर्म

इस बारे एसएचओ भोरंज कुलवंत सिंह ने बताया कि व्यक्ति की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ने मृत व्यक्ति के कोविड-19 के टेस्ट लेकर परिजनों को अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:महिला प्रधान ने की बुजुर्ग दंपत्ति की मदद, खुद काटी गेहूं की फसल

Last Updated : Apr 27, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details