हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर के बिझड़ी बाजार में स्वास्थय विभाग ने लिए 400 कोरोना सैंपल्स

उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में लगभग 400 सैंपल्स लिए गए हैं. बुधवार को ताल स्टेडियम बिझड़ी में 200 और वीरवार को भी 200 सैंपल्स लिए गए हैं.

Health department took 400 Corona samples in Bijri market of Barsar
फोटो.

By

Published : Dec 24, 2020, 9:09 PM IST

बड़सर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपमंडल बड़सर के बिझड़ी बाजार में लगभग 400 सैंपल्स लिए गए हैं. बुधवार को ताल स्टेडियम बिझड़ी में 200 और वीरवार को भी 200 सैंपल्स लिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर सैंपल्स आरटीपीसीआर व 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी लिए गए हैं. बिझड़ी बाज़ार के व्यापारियों के सहयोग की स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी सराहना की जा रही है. दो दिनों तक चली इस प्रक्रिया में बिझड़ी के दुकानदार कतारबद्ध अपनी बारी का इंतजार करते अपने सैंपल्स देते दिखाई दिए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर विशाल भाटिया, लैब टेक्नीशियन राज महाजन, फार्मासिस्ट अमित, आशा वर्कर कल्पना, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेम व शुभम सोनी शामिल रहे. डॉक्टर विशाल भाटिया नें कहा कि उपमंडल बड़सर के सभी बाजारों में दुकानदारों के कोरोना सैंपल्स लिए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील

उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर विशाल भाटिया, लैब टेक्नीशियन राज महाजन, फार्मासिस्ट अमित, आशा वर्कर कल्पना,स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रेम व शुभम सोनी शामिल रहे.

डॉक्टर विशाल भाटिया ने कहा कि उपमंडस बड़सर के सभी बाजारों में दुकानदारों के कोरोना सैंपल्स लिए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की है. स्टेडियम बिझड़ी में 200 तथा वीरवार को भी 200 सैम्पल्स लिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार ज्यादातर सैंपल्स आरटीपीसीआर व 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट भी लिए गए हैं. बिझड़ी बाज़ार के व्यापारियों के सहयोग की स्वास्थ्य विभाग द्वारा काफी सराहना की जा रही है. दो दिनों तक चली इस प्रक्रिया में बिझड़ी के दुकानदार कतारबद्ध अपनी बारी का इंतज़ार करते अपने सैंपल्स देते दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details