हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने के बाद हमीरपुर में फिर तेजी बढ़ने लगा संक्रमण, टेस्टिंग बढ़ाने में जुटा विभाग - कोरोना टेस्टिंग हमीरपुर मार्च 2021

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में कोरोना की टेस्टिंग पर अधिक बल दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि महामारी से बचाव हो सके.

hamirpur
hamirpur

By

Published : Mar 19, 2021, 4:15 PM IST

हमीरपुर: जिला में एक बार फिर कोरोना के मामले बढने लगे हैं. पिछले महीने ही हमीरपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर से जिला में हर दिन लोग संक्रमित हो रहे हैं. जिस से अब विभाग कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि महामारी से बचाव हो सके.

कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर

मेडिकल काॅलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जिला में कोरोना की टेस्टिंग पर अधिक बल दिया जा रहा है. महामारी से बचाव के लिए टेस्टिंग सबसे महत्वपूर्ण है. आगामी दिनों में टेस्टिंग को भी जिला में बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है. टेस्ट के लिए सेंपल देने के बाद लोग बाहर न घूमें यह जरूरी है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग नियमों का पालन करें. वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए.

वीडियो.

बैठकों का दौर शुरू

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए बैठकों का दौर स्वास्थ्य विभाग में शुरू हो गया है. इस कड़ी में सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों और मेडिकल काॅलेज में सेवाएं दे रहे अधिकारियों से भी फीडबैक ली जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण से होने क्षति को कम से कम किया जा सके.

पढ़ें:डीसी ऊना राघव शर्मा ने लगवाई कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज, लोगों से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details