हमीरपुर: देई की नौण पंचायत के प्रधान पर ग्रामीणों ने धांधली के आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त हमीरपुर से मुलाकात की. ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर विकास कार्यों को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. लोगों ने पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने पंचायत के कार्यों में धांधली की है. उन्होंने कार्यों की जांच करवाने के साथ-साथ प्रधान को पद से बर्खास्त करने की मांग की है. ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि पंचायत में एक महिला के घर के लिए बनाए गए रास्ते के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए गए थे और पटवारी रिपोर्ट भी फर्जी बनाई गई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्य के लिए पैसों का दुरूपयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधान ने रिकॉर्ड से भी छेडछाड की है. पंचायत का कभी भी कोरम पूरा नहीं होता है लेकिन प्रधान अपनी मर्जी से कोरम पूरा करवा कर कार्यों को करवाने में लगे हुए हैं.
- क्या है मामला