हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

9 वर्षीय बेटे व 14 वर्षीय भतीजे के साथ कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहे हैप्पी क्लब के अध्यक्ष - Hamirpur latest news

एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए परिजन ही मुंह फेर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ हैप्पी क्लब हमीरपुर के सदस्य इस कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इस कोरोना कर्फ्यू के समय ही उन्होंने हमीरपुर जिला में 30 लोग का अंतिम संस्कार किया है. वहीं, मंडी जिला में अभी वह 3 लोगों का दाह संस्कार कर चुके हैं.

happy-club-hamirpur
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 8:50 PM IST

हमीरपुरःएक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए परिजन ही मुंह फेर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ हैप्पी क्लब हमीरपुर के सदस्य इस कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. यहां तक की हैप्पी क्लब के अध्यक्ष नरेश कुमार के साथ इस काम में उनका 9 वर्षीय बेटा और 14 वर्षीय भतीजा भी साथ दे रहा है.

30 लोग का कर चुके हैं अंतिम संस्कार

हैप्पी क्लब के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के समय भी उन्होंने गरीब परिवारों को राशन बांटा था. वहीं, लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने 6 लोगों का दाह संस्कार किया था. उन्होंने बताया कि इस कोरोना कर्फ्यू के समय ही उन्होंने हमीरपुर जिला में 30 लोग का अंतिम संस्कार किया है. वहीं, मंडी जिला में अभी वह 3 लोगों का दाह संस्कार कर चुके हैं.

वीडियो.

जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया राशन

हैप्पी क्लब के सदस्य काफी लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों के साथ जुड़े हुए हैं. कोरोना काल की शुरुआत में लगे लॉकडाउन में भी हैप्पी क्लब के सदस्य ने जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया था. इसके अलावा वह जगह-जगह क्षेत्रों को सैनिटाइज भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details