हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गरीब लोगों के लिए 'सहारा' बना हैप्पी क्लब धमरोल, SDM भोरंज को भी किया सम्मानित

भोरंज में बुधवार को उन्होंने एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा व अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर नई मुहिम शुरू कर दी है. लॉकडाउन के चलते भोरंज में प्रवासी गरीब लोग, जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं था. हैप्पी क्लब ने लॉकडाउन के चलते भोरंज में लगभग दो ट्रक 22 टन (220 क्विंटल) के करीब राशन गरीबों में वितरित किया है.

Happy Club Dhamrol
Happy Club Dhamrol

By

Published : Jul 29, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 12:06 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज के हैप्पी क्लब धमरोल ने कोरोना महामारी के चलते मिसाल पेश की थी. वहीं, अब मंगलवार को उन्होंने एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा व अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर नई मुहिम शुरू कर दी है.

भोरंज के हैप्पी क्लब धमरोल ने 'सुख में भी साथ दुख में भी साथ' ध्येय के साथ कोरोना काल में काम शुरू किया था. गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते भोरंज में प्रवासी गरीब लोग, जिनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं था.

वीडियो रिपोर्ट.

इन लोगों के लिए हैप्पी क्लब ने अपना योगदान दिया है. हैप्पी क्लब ने लॉकडाउन के चलते भोरंज में लगभग दो ट्रक से 22 टन (220 क्विंटल) के करीब राशन गरीबों में वितरित किया है. आपको बता दें कि इस क्लब के सदस्य खुद दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने 22 टन राशन गरीबों में वितरित करके एक मिसाल पेश की है.

क्लब के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया कि क्लब ने 22 टन राशन गरीबों व प्रवासी मजदूरों में वितरित किया है. उन्होंने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन देश में कोरोना महामारी के चलते गरीब लोगों को राशन तक नहीं मिल पा रहा तो कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए.

हैप्पी क्लब

उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. इस विपदा में अपनों का सहयोग करना चाहिए, लेकिन जिन योद्धाओं ने हर घड़ी सभी का ध्यान रखा उन्हें भी क्लब सम्मानित कर रहा हैं. इसी कड़ी में आज एसडीएम भोरंज को सम्मानित किया गया है.

पंचायत प्रधान धमरोल विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हैप्पी क्लब धमरोल ने पंचायत घर में एसडीएम व उनकी टीम को कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित किया है. उन्होंने बताया की कोरोना काल में भी क्लब की ओर से जरूरत मंद लोगों की सहायता कर सराहनीय काम किया गया है.

ये भी पढ़ें:कंगना ने 'फिल्म माफिया' पर उठाए सवाल, कही ये बात

Last Updated : Jul 29, 2020, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details