हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हैप्पी क्लब धमरोल ने पट्टा में कोरोना संक्रमित व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार - corona infected patient dead body

हैप्पी क्लब ने हमीरपुर के दरून ब्रह्मणा गांव में 44 वर्षीय व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. व्यक्ति काफी दिनों से बीमार चल रहा था और घर पर ही उपचाराधीन था. ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया गया था, जहां मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना संक्रमण से तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो गई.

hamirpur
फोटो

By

Published : May 27, 2021, 3:27 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिस कारण मरने वालों की संख्या के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में कई संस्थाएं आगे आकर लोगों की मदद कर रही हैं.

इसी कड़ी में हमीरपुर की ग्राम पंचायत पट्टा के गांव दरून ब्रह्मणा में 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका हैप्पी क्लब के सदस्यों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि हैप्पी क्लब के सदस्य काफी लंबे समय से कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.

कोरोना से हुई मृत्यु

हैप्पी क्लब के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पट्टा के गांव दरून ब्रह्मणा में एक 44 वर्षीय शिव कुमार पुत्र मौजी राम जो पिछले जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और घर पर ही उपचाराधीन थे. ज्यादा तबीयत खराब होने पर व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर में भर्ती कराया गया जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. कोरोना संक्रमण से तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई.

वीडियो

कोरोना प्रोटोकॉल का किया गया पालन

क्लब के प्रधान नरेश कुमार ज्योति और क्लब के अन्य सदस्यों ने प्रशासन की मदद से व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. एहतियात के तौर पर हैप्पी क्लब के सदस्यों और ग्रामीणों ने भी पीपीई किट पहन कर व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया. बीएमओ भोरंज डॉ ललित कालिया ने बताया कि पट्टा पंचायत में व्यक्ति की करोना संक्रमण से मौत हो गई जिसका हैप्पी क्लब के सहयोग से ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया.

ये भी पढ़ें:मंडी: कोरोना मरीज के अटेंडेंट ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details