हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिक्किम राज्य से ली सीख, हमीरपुर जिला परिषद ने बुजुर्गों को सम्मानित करने की बनाई योजना - सिक्किम राज्य का दौरा कर हमीरपुर लौटे जिला परिषद

जिला की पंचायतों में मिनी सचिवालय स्थापित करने के साथ बस्सी झनियारा और सराहकड़ पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती के मौके पर 75 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है.

हमीरपुर जिला परिषद ने बुजुर्गों को सम्मानित करने की बनाई योजना

By

Published : Nov 23, 2019, 1:56 PM IST

हमीरपुर: सिक्किम राज्य का दौरा कर हमीरपुर लौटे जिला परिषद अध्यक्ष और जिला पार्षदों ने कई अनूठी पहल करने का निर्णय लिया है. जिसमें जिला की पंचायतों में मिनी सचिवालय स्थापित करने के साथ बुजुर्गों के सम्मान के लिए भी नई पहल की जाएगी.

बस्सी झनियारा और सराहकड़ पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती के मौके पर 75 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है. जिला परिषद की ओर से इसके लिए रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है और सरकार को भी अवगत करा दिया गया है.

वीडियो.

बता दें कि इससे पहले मिनी सचिवालय पंचायतों में स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया था और इसके तहत जिला की एक पंचायत को 30 लाख का बजट भी जारी किया जा चुका है.

जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि वे अपने 15 जिला परिषद सदस्यों और तीन अन्य अधिकारियों के साथ सिक्किम दौरे पर गए थे. वहां पंचायती राज विभाग में पंचायत स्तर पर हुए कार्यों का जिला परिषद के प्रतिनिधियों ने अध्ययन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details