हमीरपुर:भाजपा समर्थित जिला परिषद हमीरपुर के हाउस को प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने से अंतिम क्षणों में रद्द करना (Hamirpur Zilla Parishad meeting postponed) पड़ा. जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में शुक्रवार को यह बैठक प्रस्तावित थी और 15 दिन पूर्व ही इस बैठक के विषय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था. अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने पर जिला परिषद हमीरपुर अध्यक्ष बबली देवी ने बैठक को स्थगित कर (Officials did not reach Zilla Parishad meeting)दिया. त्रैमासिक बैठक स्थगित किए जाने के बाद जिला परिषद सदस्यों ने कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस विषय पर अब मुख्यमंत्री को भी शिकायत भेजने का जिला परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया.
बता दें कि जिला परिषद की बैठक की आधिकारिक सूचना सभी अधिकारियों को पहले दी जाती है. सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक में विकासात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट ली जाती है. पंचायती राज संस्था की सबसे महत्वपूर्ण इकाई जिला परिषद मानी जाती है. इस बैठक में अधिकारियों का न पहुंचना पंचायती राज संस्था के लिए सही नहीं माना जा रहा. जिला परिषद हमीरपुर की अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन आज किया गया था ,लेकिन बैठक में अधिकारियों के न पहुंचने पर इस स्थगित करना पडा.