हमीरपुर:चिट्टा तस्करी के मामले में बेटे रविंद्र कुमार के पकड़े जाने को जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने राजनीतिक साजिश करार दिया है. जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय में वीरवार को बाकायदा प्रेस वार्ता कर नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि यह उनको बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जबकि उनके बेटे का चिट्टे की तस्करी में कोई हाथ नहीं है. उनके बेटे को घर से गिरफ्तार किया गया है और इस दौरान उनके साथ पुलिस के द्वारा बदतमीजी की गई. उन्होंने पुलिस पर घर से कीमती सामान ले जाने के भी आरोप लगाए हैं. दर्जी ने दावा किया है कि पुलिस ने उनके बेटे की सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन भी तथा 50,000 नकदी घर से जबत की है.
जिला परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी ने कहा कि जिस गाड़ी को पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है, वह उनकी है. लेकिन गड़ी को उनका ड्राइवर चलाते हैं. जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है, उसे ड्राइवर होशियारपुर ले गया था. उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस ने राजनीतिक साजिश के तहत उनको बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस की तरफ से चिट्टा गाड़ी में खुद रखा गया है. दर्जी ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रूप से दबाने का यह प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि अब 2024 में लोकसभा चुनाव है.