हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल से सामने आया है. जहां गोवा के होटल में काम करने वाला एक हमीरपुर का युवक नादौन क्षेत्र की एक युवती को जबरन अपने साथ जालंधर, दिल्ली और गोवा लेकर गया. जहां उसने युवती का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण किया.
सब्जी विक्रेता बना मददगार
आरोपी के चुंगल से पीड़िता जैसे तैसे छूटकर भागी और एक सब्जी विक्रेता की मदद से अपने भाई से फोन पर संपर्क किया. मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च के दिन एक महिला हमीरपुर के पक्का भरो से वापस अपने घर आ रही थी. महिला पक्का भरो में बस के इतंजार में खड़ी थी जहां पहले से ही एक व्यक्ति खड़ा था. व्यक्ति जबरन उसे बस में जालंधर ले गया. उसके बाद दिल्ली और वहीं से उसे गोवा ले गया.