हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ से यह जुगाड़, टीन के डिब्बों से बेजुबान पक्षियों को पानी पिला रहे ये युवा - हमीरपुर के युवा पक्षियों को पानी पिला रहे

हमीरपुर में कुछ युवा गर्मियों के दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध कर रहे हैं. वह गांव से खाली डिब्बे इक्ट्ठे पक्षियों को गर्मियों में राहत देने की कोशिश कर रहे हैं.

people feeding birds with the help of cans
टीन के डिब्बों से बेजुबान पक्षियों को पानी पिला रहे ये युवा

By

Published : May 27, 2020, 3:56 PM IST

हमीरपुर: वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में मानवता के सेवा के साथ-साथ कुछ लोग पशु-पक्षियों का ख्याल भी रख रहे हैं. हमीरपुर के पांडवी पंचायत के युवा लॉकडाउन के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध कर रहे हैं.

पांडवी पंचायत के युवाओं ने टीन के डिब्बों से ऐसा जुगाड़ तैयार किया है, जिसमें दाना और पानी दोनों का प्रबंध हो सकता है. गांव में इन युवाओं ने अब तक ऐसे 5 डिब्बों को लगाया है. यह युवा लोगों से खाली डिब्बे एकत्र कर रहे हैं और इनको खुद तैयार कर रहे हैं. कबाड़ से यह जुगाड़ तैयार हो रहा है, जिससे कोई खर्चा भी नहीं आ रहा. हालांकि युवाओं को इन डिब्बों को पेड़ पर बांधने में मेहनत करनी पड़ रही है, लेकिन इनके हौसलों के आगे हर अड़चन छोटी साबित हो रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

पांडवी पंचायत निवासी साहिल का कहना है कि पेड़ पर इन डिब्बों को बांध कर इनमें पानी और दाना डाला जा रहा है ताकि पक्षियों को गर्मियों में पानी की कोई कमी पेश ना आए और उनके खाने का भी प्रबंध हो सके. स्थानीय युवाओं का कहना है कि पहले प्लास्टिक की बोतल के साथ वह इस कार्य को करने जा रहे थे, लेकिन वह प्रयोग सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद अब टीन के डिब्बों से इस काम में सफलता मिली है.

युवाओं का लक्ष्य है कि हर पंचायत में इस तरह का प्रबंध किया जाए. इस काम को करने के साथ ही यह युवा गांव के लोगों और अन्य युवाओं को भी इस काम के लिए जागरूक कर रहे हैं. इस तरह के कार्य समाज के लिए प्रेरणा साबित हो रहे हैं. गर्मियों में अक्सर पानी की कमी जिला में पेश आती है. गर्मियों में कई प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख जाते हैं. जहां पर यह बेजुबान पक्षी अपनी प्यास बुझाते हैं. ऐसे में इन युवाओं का सराहनीय काम बेजुबान पक्षियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बने 'स्टार 2020', वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड लंदन ने ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत

ABOUT THE AUTHOR

...view details