हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की बेटी के नाम एक और उपलब्धि, 'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता - फ्लैक्सिबल

योगा गर्ल निधि ने किया हिमाचल का नाम रोशन, किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता बनी . निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है.

'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता

By

Published : Jul 22, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 8:32 PM IST

हमीरपुर: रबड़ की तरह फ्लैक्सिबल योगा गर्ल निधि डोगरा ने किसमें कितना है दम रियलिटी शो सीजन 4 को अपने नाम कर लिया है. इस रियलिटी शो में देशभर के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. निधि डोगरा को यह मुकाम उसके कठिन योगासनों के चलते हासिल हुआ है.

वीडियो

बता दें कि इससे पहले भी कई बड़े मंच पर निधि अपने कठिन योगासनों से लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर चुकी है.

ये भी पढ़े: श्रावण मास के पहले सोमवार को छोटी काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, भोले के जयकारों से गूंज उठे शिवालय

निधि डोगरा हमीरपुर जिला के चेहरे गांव की रहने वाली है. निधि के पिता शशी कुमार एक सरकारी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक तैनात हैं. निधि डोगरा के पिता शशि कुमार ने बताया कि बेटी की जीत से परिवार और गांव में खुशी की लहर है उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी तरह से उनकी बेटी आगे भी जिला और प्रदेश का नाम रोशन करती रहेगी.

'योगा गर्ल' बनी किसमें कितना है दम रियलिटी शो की विजेता
Last Updated : Jul 22, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details