हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ बैठक की. बैठक में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के ऊपर व्यापार मंडल के प्रधान ने नगर परिषद को कुछ सुझाव दिए. प्रधान अनिल सोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके इन सुझावों पर अमल किया जाएगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो सके.
डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में अनियमितताएं
व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कुछ अनियमितताएं बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग पैसे देने में भी आनाकानी कर रहे थे क्योंकि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कुछ कमियां रह रही थी और सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है.