हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को लेकर हमीरपुर व्यापार मंडल ने की बैठक, बनी ये रणनीति - Hamirpur vyapar mandal

हमीरपुर के व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को लेकर बुधवार को एक बैठक की. व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कुछ अनियमितताएं बरती जा रही है.

hamirpur vyapar mandal.
नगर परिषद हमीरपुर व्यापार मंडल की बैठक

By

Published : Apr 21, 2021, 4:37 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने बुधवार को नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ बैठक की. बैठक में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के ऊपर व्यापार मंडल के प्रधान ने नगर परिषद को कुछ सुझाव दिए. प्रधान अनिल सोनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनके इन सुझावों पर अमल किया जाएगा ताकि लोगों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान हो सके.

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में अनियमितताएं

व्यापार मंडल के प्रधान अनिल सोनी ने बताया कि उन्हें कुछ लोगों से सूचना मिली थी कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कुछ अनियमितताएं बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग पैसे देने में भी आनाकानी कर रहे थे क्योंकि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन में कुछ कमियां रह रही थी और सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

सफाई कर्मचारियों पर लोगों ने लगाया ये आरोप

बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर द्वारा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन अभियान में काफी समय से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि गार्बेज कलेक्शन के तहत डोर टू डोर कूड़ा घरों से उठाया जाता है, लेकिन सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद हमीरपुर में व्यवस्था लागू नहीं की गई है. वहीं, समय को लेकर भी लोगों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी समय से नहीं आते हैं.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब की फसल के लिए है नुकसानदायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details