हमीरपुर: हमीरपुर वायरल वीडियो मामले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई का सच सामने आ गया है. फोन कॉल पर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए पीड़ित युवक की जमकर पिटाई की गई थी.
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवकों ने आपसी रंजिश के चलते उसकी बेहरमी से पिटाई की है. दोनों आरोपी उसके बद्दी से घर आने का इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले वह जब घर आया तो दोनों ने उसे पार्टी के बहाने बुलाया. उसे अकेला देखकर करीबन पौने घंटे तक आरोपियों ने उसकी बेहरहमी से पिटाई की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, मिली जानकारी के अनुसार एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. जिसने पूरी घटना का वीडियो बनाया. वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है.
बता दें कि मामला 09 सितंबर का बताया जा रहा है, उपमंडल भोरंज के दो युवकों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई की. जिसका वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक पीड़ित को बुरी तरह मार रहे हैं. पहले एक शैड के बीच पीड़ित को मुर्गा बनाकर पीटा गया और बाद में खुले में ले जाकर उसकी डंडों से पिटाई की गई.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.