सुजानपुरः राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में हमीरपुर के डीएवी स्कूल के छात्र सूर्यांश ने अपना लोहा मनवाया है. एनटीएसई द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रथम चरण पास करने पर स्कूल में खुशी का माहौल है.
स्कूल के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में उतीर्ण होने पर सूर्यांश व उसके अभिभावकों को बधाई दी है. वहीं, छात्र सूर्यांश ने इसका श्रेय स्कूल प्रिंसिपल और सहयोगियों को दिया है. छात्र ने कहा कि परीक्षा के लिए अध्यापकों और परिजनों ने सहयोग किया जिसके चलते आज सफल हो पाए हैं.
प्रिसीपल विश्वास शर्मा ने कहा कि ये सफलता छात्र और अध्यापकों की कड़ी मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है जिसके लिए सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं. प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने सूर्यांश के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि सूर्यांश की उपलब्धि से बाकी बच्चे भी प्रेरित होंगे.
गौरतलब है कि सरकार द्वारा भारत में राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति योजना है जिसमें उच्च बौद्धिक एवं शैक्षिक क्षमता वाले छात्रों की पहचान की जाती है और प्रथम चरण में मानसिक योग्यता मैट और विद्वता योग्यता जांच सेट जिसमें सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.
ये भी पढ़ें-एक नजर में हिमाचल आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20