हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने तीन पोस्ट कोड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक आयोग ने पोस्ट कोड 766 फील्ड असिस्टेंट के एक पद को भरने के लिए एक नवंबर 2020 को लिखित परीक्षा ली थी. कुल 1460 पात्र अभ्यर्थियों में से 311 ने परीक्षा में भाग लिया.
इनमें से रोल नंबर 766000659, 766001034, 766001050, 766001247 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. पोस्ट कोड 754 इलेक्ट्रीशियन के पांच पदों को भरने के लिए 11 अक्टूबर को ली गई परीक्षा में 18 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. रोल नंबर 754000008, 754000143, 754000428, 754000495, 754000520, 754000994, 754001377, 754001493, 754001522, 754001780, 754002379, 754002419, 754002442, 754002633, 754002706, 754002734, 754002756 और 754002865 उत्तीर्ण हुए हैं. पोस्ट कोड 748 सांख्यिकी सहायक के 14 पदों को भरने के लिए 31 अक्टूबर को ली गई परीक्षा में 5002 पात्र अभ्यर्थियों में से 2095 ने परीक्षा दी.