हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के 'बाल वैज्ञानिकों' ने बनाया अनोखा स्मार्ट ब्रिज, बाढ़ आने पर लोगों को भेजेगा SMS, आपदा में ऐसे करेगा काम - हमीरपुर के छात्रों ने बनाया स्मार्ट ब्रिज मॉडल

Hamirpur students Made smart bridge Model: हमीरपुर जिले में बाल विज्ञान सम्मेलन के दौरान सीनियर सेकेंडरी के छात्रों ने एक अनोखा मॉडल तैयार किया है. इन छात्रों ने स्मार्ट ब्रिज का ऐसा मॉडल बनाया है, जो बाढ़ आने की स्थिति में अपने आप ही पिलरों के सहारे उपर हो जाएगा.पढ़ें पूरी खबर..

Hamirpur students Made smart bridge Model
हमीरपुर के नन्हें वैज्ञानिकों ने आपदा में बचाव के लिए तैयार किया अनोखा मॉडल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:52 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:55 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में आपदा से बचाव के लिए हमीरपुर जिले केनन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी सोच से एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया है, जिससे आपदा आने पर न केवल अलर्ट मिलेगा, बल्कि मौके पर बचाव भी हो सकेगा. हमीरपुर के बाल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिडवीं के छात्रों ने स्मार्ट ब्रिज बनाकर सबको हैरान कर दिया हैं. दरअसल, बाढ़ आने की स्थिति में जहां स्मार्ट ब्रिज अपने आप ही पिलरों के सहारे ऊपर हो जाएगा. वहीं, लोगों को एसएमएस के माध्यम से बाढ़ आने की सूचना देगा. साथ ही कई किमी तक अलार्म सिस्टम से भी लोगों को अलर्ट किया जाएगा.

मॉडल तैयार करने वाली छात्रा आन्या ने बताया कि स्मार्ट ब्रिज के माध्यम से 100 किमी तक अलर्ट किया जा सकता है. वहीं, अलार्म के माध्यम से लोगों को आपदा की जानकारी मिलेगी. छात्रा ने बताया कि बरसात में पुलों को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि पुल के किनारों पर पिलरों में लगे सेंसर से पुल को बचाया जा सकेगा. साथ ही एक एसएमएस भी लोगों को समय पर मिल सकेगा, ताकि जान और माल दोनों को बचाया जा सके.

वहीं, छात्र राजकुमार ने बताया कि बाढ़ आने के समय में कैसे बचाव किया जाए? इसको लेकर मॉडल तैयार किया गया है. छात्र ने बताया कि आपदा आने के समय में सेंसर के माध्यम से अलर्ट मिलेगा. पूर्णिमा ने बताया कि बाढ़ आने पर पुल के पास लगे हुए सेंसरों के द्वारा काम किया जाएगा और पुल अपने आप ही लिफ्ट हो जाएगा. उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक सिस्टम लिफ्ट में होने के लिए छात्रों ने अच्छा काम किया है.

ये भी पढ़ें:12वीं के छात्रों ने बनाया कमाल का अल्कोहल डिटेकटर मॉडल, शराब की गंध लगते ही बंद हो जाएगी गाड़ी, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details