हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगरोटा गाजियां के 28 वर्षीय सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत, 2 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि - ग्राम पंचायत पलपल के नगरोटा गाजियां

उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के नगरोटा गाजियां में उस समय शोक की लहर छा गई जब आज सुबह घर पर 28 वर्षीय सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचा. 2 वर्ष के बेटे अनमोल ने उन्हें मुखाग्नि दी. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके दस डोगरा रेजिमेंट से आए जवानों ने उन्हें सलामी दी.

Hamirpur SOLDIER MARTYR IN Udhampur
फोटो

By

Published : Mar 29, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 7:21 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत पलपल के नगरोटा गाजियां में उस समय शोक की लहर छा गई जब आज सुबह घर पर 28 वर्षीय सैनिक परितोष राणा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचा. बेटे की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. सैनिक का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर किया.

सैनिक परितोष राणा का सोमवार सुबह उनके गांव नगरोटा में अंतिम संस्कार हुआ और 2 वर्ष के बेटे अनमोल ने उन्हें मुखाग्नि दी. जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके 10 डोगरा रेजिमेंट से आए जवानों ने उन्हें सलामी दी.

सैनिक परितोष राणा की अचानक हुई मौत पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है व सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. श्मशान घाट पर सैनिक परीतोष राणा की पत्नी कनिका व बेटी नेहा ने सैल्यूट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

10 डोगरा रेजिमेंट में थे कार्यरत

मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पलपल के परितोष राणा पुत्र जगदीश चंद राणा 10 डोगरा रेजिमेंट में कार्यरत थे. लेह से कुछ दिन पहले ही परितोष राणा को उधमपुर भेजा गया था. शनिवार शाम को मैदान से वॉलीबॉल मैच खेलकर वापस लौटे थे, लेकिन कुछ ही देर में हार्ट अटैक आने से इनकी मौत हो गई. परिवार को मौत की सूचना फोन के जरिए दे गई थी. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया.

वालीबॉल के नेशनल खिलाड़ी थे परितोष

परितोष राणा वालीबॉल का नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं और 2 बार नेशनल लेवल पर खेल चुके हैं. 9 वर्ष पहले ही परितोष सेना में भर्ती हुए थे. 5 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. राणा अपने पीछे पत्नी कनिका राणा व साढ़े 3 वर्ष की बेटी नेहा व 2 वर्षीय बेटे अनमोल को छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-बाहरी राज्यों से आने वाले स्वेच्छा से करें होम आइसोलेशन का पालन: सीएम जयराम

Last Updated : Mar 29, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details