हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमबीबीएस का दूसरा बैच शुरू, 120 छात्रों ने लिया दाखिला - 120 students admission

रैगिंग न हो इसके लिए की नए छात्रों का सत्र शुरू होने से पहले सीनियर को एक सप्ताह के अवकाश पर भेज दिया गया है. दूसरे बैच के छात्रों को भी कॉलेज द्वारा हायर किए गए प्राइवेट हॉस्टल में ही रहना होगा. छात्रों को लाने व ले जाने की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन ने की है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमबीबीएस का दूसरा बैच शुरू

By

Published : Aug 2, 2019, 3:11 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में एमबीबीएस का दूसरा बैच शुरू हो गया है. सत्र के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में 120 छात्रों ने दाखिला लिया है. सीनियर्स को एक सप्ताह की छुट्टी दी गई है, एक सप्ताह तक कॉलेज प्रबंधन नए छात्रों को सारी गतिविधियों से अवगत करवाएगा.

रैगिंग न हो इसके लिए की नए छात्रों का सत्र शुरू होने से पहले सीनियर को एक सप्ताह के अवकाश पर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि एमसीआई की गाइडलाइन में भी ऐसे ही निर्देश सम्मिलित हैं. हालांकि एंटी रैगिंग कमेटी के समक्ष छात्र रैगिंग संबंधी शिकायत कर सकते हैं.

वीडियो

बता दें कि दूसरे बैच के छात्रों को भी कॉलेज द्वारा हायर किए गए प्राइवेट हॉस्टलों में ही रहना होगा. छात्रों को लाने व ले जाने की व्यवस्था कालेज प्रबंधन ने की है. गाड़ियों के माध्यम से छात्रों को लाया जाता है. हालांकि हिमुडा द्वारा बनाए गए करीब 72 फ्लैट को मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द करने की तैयारी हो चुकी है, लेकिन इसके लिए औपचारिकताएं बाकी हैं. ऐसे में दूसरे बैच को भी प्राइवेट हॉस्टल में ही रहना होगा.

ये भी पढ़े: कड़ी मेहनत को मिला मुकाम, हमीरपुर की स्वाति बनीं उद्यान विभाग में सब्जेक्ट मेटर स्पेशलिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details