हमीरपुरःबढ़ते कोरोना संकट और दिल्ली में लगे लॉकडाउन का असर हिमाचल पथ परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने कोरोना काल में सवारियां कम होने व दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण दिल्ली जाने वाली हमीरपुर संधोल दिल्ली अंतरराज्यीय रूट बंद कर दिया है. वहीं, दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण कुछ और अंतरराज्यीय रूटों को भी बंद किया जा सकता है.
कम आय प्राप्त होने के कारण बंद किया रूट
बस अड्डा हमीरपुर के इंचार्ज देवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण और बढ़ते कोरोना संकट के चलते एचआरटीसी हमीरपुर ने हमीरपुर-संधोल-मंडी रूट को बंद किया है. उन्होंने बताया कि इस रूट से परिवहन विभाग को आय भी प्राप्त नहीं हो रही थी. ऐसे में इस रूट को मंगलवार से बंद कर दिया गया है.
गौरतलब है की बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए इस से पहले कांगड़ा डिपो ने भी अपने 8 अंतरराज्यीय रूट बंद किए हैं. ऐसे में हमीरपुर डिपो ने भी मंगलवार से अपना दिल्ली जाने वाला एक अंतरराज्यीय रूट बंद किया है.
कोरोना को कारण ओर रूट हो सकते हैं प्रभावित
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर संधोल दिल्ली रूट की बस हमीरपुर से 12 बजे संधोल और संधोल से 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी. हलांकि पिछले दो महीनों में एचआरटीसी ने कोरोना काल में बंद किए गए 90% रूटों को बहाल कर दिया गया था लेकिन अब बढ़ते कोरोना संकट के बीच अंतरराज्यीय रूटों को बंद किया जा रहे हैं. आने वाले समय में कुछ और रूटों भी बढ़ते कोरोना संकट के बीच प्रभावित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-आसमान में छाए बादल, प्रदेश में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर जारी किया गया येलो अलर्ट