हमीरपुर:हमीरपुर जिले में आज सुबह एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंगलबैरी में सोमवार सुबह एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक के साथ बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि सुजानपुर से संधोल की ओर एसपीजी गैस सिलेंडर का एक ट्रक जा रहा था, जो कि जंगलबैरी के पास अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया.
गैस सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग: वहीं, ट्रक के अचानक सड़क से नीचे पलट जाने पर उसमें रखा एक एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया, जिससे ट्रक में भयंकर आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही हमीरपुर पुलिस की टीम और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें:निजी बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत