हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Rice Case: भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र - अविनाश राय खन्ना ने पीयूष गोयल को पत्र लिखा

हमीरपुर की भोरंज की ग्राम पंचायत पपलाह में चावल की बोरियां मामला अब तूल पकड़ने लगा है. हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. (hamirpur rice case)

हमीरपुर चावल मामला
हमीरपुर चावल मामला

By

Published : Feb 21, 2023, 1:00 PM IST

हमीरपुर: शनिवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत पपलाह के जंगल में चावल की बोरियां फेंकने के मामले में हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल को अविनाश राय खन्ना ने सारी जानकारी देकर अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है.

24 बोरियां मिली थी: जंगल में फेंके गए चावल की बोरियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो वाले बैग भी पाए गए थे. इस मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया था. विभाग के अधिकारियों ने यहां पर निरीक्षण करने के बाद यह तर्क दिया था कि यह चावल की बोरियां नहीं थी, बल्कि उचित मूल्य की दुकान का कचरा था जोंकि दुकान की मरम्मत के चलते जंगल में फेंका गया था.

अधिकारी पहुंच गए थे मौके पर:खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा, निरीक्षक रणजीत सिंह, बाहनवीं के गोदाम के प्रभारी सुनील कुमार और शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान बोरियों की जांच करने और इन्हें खोलने पर उनमें कूड़ा-करकट, की कीटनाशक दवाइयां तथा चावल, गेहूं और दालों के दाने पाए गए थे.

हनोह की उचित मूल्य की दुकान का कचरा:आस-पास के क्षेत्रों की उचित मूल्य की दुकानों से संपर्क करने पर पता चला कि सहकारी सभा हनोह की उचित मूल्य की दुकान की सफाई से निकले कचरे को पपलाह के जंगल में फेंका गया है. इस दुकान के विक्रेता पंकज कुमार को तुरंत मौके पर बुलाया गया. विभाग के मुताबिक पंकज कुमार ने स्वीकार किया कि लोगों को राशन वितरित करते समय चावल, गेहूं और दालों इत्यादि के दाने कई बार नीचे गिर जाते हैं. दुकान की सफाई के दौरान निकले कचरे में यही दाने थे. ये दाने काफी समय से दुकान में पड़े हुए थे और सफाई के बाद कचरे के साथ ही इन्हें जंगल में फेंका गया था. पंकज कुमार के अनुसार यह सहकारी सभा की प्रबंधन समिति के ध्यान में भी है.

सहकारी सभा को कारण बताओ नोटिस:मामले में विभाग की तरफ से कार्रवाई करते हुए जंगल में बरामद किए गए चावल की बोरियों को अनाज वितरण के दौरान वैस्टेज बताया गया है. वहीं, इस मामले में सहकारी सभा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि सहकारी सभा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उन्होंने कहा कि यहां पर अधिक मात्रा में कचरा है ,जबकि कुछ मात्रा में अनाज भी पाया गया है. इस मामले में एरिया इंस्पेक्टर को गहनता से छानबीन कर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details